साईं भक्तों पर पडीं दुखोंकी बरसात ; मुंबई से शिरडी जा रही ट्रेवल बस का पाथरी के पास भीषण हादसा हो गया
महाराष्ट्र, के नासिक जिल्हे मे हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए
नासिक में सिन्नर शिरडी हाईवे के पास पथारे के पास ईशानेश्वर महादेव मंदिर की मेहराब के पास शुक्रवार की सुबह भीषण हादसा हो गया. यह भयानक हादसा तब हुआ जब एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई और इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा तब हुआ जब मुंबई से शिरडी जा रही एक निजी बस (संख्या एमएच 04 एसके 2751) की शिरडी से सिन्नार जा रही एक मालवाहक ट्रक (संख्या एमएच 48 टी 1295) से आमने-सामने टक्कर हो गई और दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। . पठारे से पिंपलवाड़ी टोल प्लाजा के बीच एकतरफा ट्रैफिक चल रहा था। इस यात्रा बस में अंबरनाथ ठाणे से करीब 50 यात्री शिर्डी जा रहे थे।
इस हादसे में मरने वालों को पोस्टमार्टम के लिए सिन्नर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि बाकी 17 घायलों का नासिक, सिन्नर, शिर्डी जैसे विभिन्न स्थानों पर इलाज चल रहा है.
इस बीच, घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से चर्चा की और इसकी जानकारी ली और प्रशासन को दुर्घटना में मरने वालों के वारिसों को 5-5 लाख रुपये देने और इलाज के निर्देश दिए। सरकारी खर्चे पर घायल साथ ही इस हादसे के सही कारणों की जांच के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं.