आचार्य सुनीलसागर जी महाराज संघ के सानिध्य में भीण्डर में होगा विद्यालय भवन का शिलान्यास
खमेरा में हुआ शिलान्यास समारोह के बैनर पत्रिका का विमोचन
खमेरा: खमेरा में सिद्ध चक्र महामंडल विधान मे चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य 108 सुनीलसागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य मे आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भीण्डर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह के बैनर एवम समारोह की पत्रिका का विमोचन विशाल कराडिया, प्रवीण धीरावत, ऋषभ जगनावत, जयंती लाल पचौरी, अशोक कुमार गांधी सहित जैन समाजजनों ने किया। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि आचार्य सुनीलसागर जी महाराज के संघ के मुनि श्रुतेश सागर जी महाराज व मुनि सुश्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में आगामी 18 अप्रैल को भींडर नगर में तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन विद्यालय भवन हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन होगा । विद्यालय भवन बनने से भिंडर क्षेत्र के अधिकाधिक जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा का प्रबंध होगा । गरीब परिवारों के विद्यार्थी भी निजी विद्यालय में पढ़ पाएंगे । इस विद्यालय मे अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को किताबे कॉपियां यूनिफार्म यूनिफार्म स्टेशनरी निशुल्क दी जावेगी। इस विद्यालय के निर्माण हेतु और गरीब बच्चो की निशुल्क शिक्षा मे ज्ञान दान मे सहयोग देने के लिए अनिल स्वर्णकार से 9929384388 पर संपर्क कर सकते है*।
सम्पादक
“सीधी बात” न्यूज़ पोर्टल
+91 7974262399