हर व्यक्ति पर अलग असर
Covishield Vaccine के इस्तेमाल से ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें लोगों में बुखार और फ्लू जैसे लक्षण देखे गए. पोस्ट वैक्सीनेशन से जुड़े इन मामलों में ये भी सामने आया है कि कोविशील्ड वैक्सीन हर व्यक्ति पर अलग तरीके से असर करती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में कोविशील्ड वैक्सीन के 4 साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं, जिन पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है. अभी लोगों को जैसे-जैसे ये वैक्सीन लगाई जा रही है. साइड इफेक्ट्स के मामले सामने आ रहे हैं.
पैरों और हाथों में दर्द
कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद आपको पैरों और हाथों में दर्द की शिकायत हो सकती है. हालांकि ये ज्यादातर वैक्सीन के साथ होता है. अगर ये दर्द कम है, तो ये लोकल साइड इफेक्ट हो सकता है, लेकिन अगर दर्द ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह लें. कई लोगों के दोनों पैरों और जोड़ों में दर्द होता है और उन्हें थकान महसूस होती है. वहीं कुछ लोगों के एक ही पैर में दर्द होता है, अगर दर्द एक ही पैर में हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
वायरल इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण
वैक्सीन लगवाने के बाद आपको फ्लू जैसे लक्षण दिख सकते हैं. यूरोपियन मेडिकल अथॉरिटीज के मुताबिक, आपको ठंड लगकर बुखार आने और बॉडी पेन जैसे लक्षण दिख सकते हैं, जैसा कि वायरल इंफ्लूएंजा में होता है. ये हर किसी के साथ नहीं होता, लेकिन चूंकि ये वैक्सीन का साइड इफेक्ट इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसलिए अगर आपको बुखार, मांसपेशियों में दर्द, नाक बहने और किसी तरह से सांस लेने किसी तरह की दिक्कत महसूस हो, तो ये वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकता है. इससे पहले की स्टडीज में ये भी सामने आया है कि नाक बहना एक रेयर साइड इफेक्ट है, जो उन लोगों में भी वैक्सीन लेने के बाद दिखता है, जिन्हें पहले कोविड हो चुका है.
उबकाई आना
मिचली, उबकाई आना, पेट में क्रैम्प ये लक्षण आपको Covishield वैक्सीनेशन के बाद नजर आ सकते हैं. ये डाइजेस्टिव लक्षण पहले भी दूसरी वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में देखे गए हैं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स ने पाया कोविशील्ड- एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगवाने पर भी आपको ये लक्षण दिख सकते हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद आपको उल्टी आने की समस्या हो सकती है. ये लक्षण ज्यादातर फर्स्ट डोज के समय नजर आता है.
सम्पादक
“सीधी बात” न्यूज़ पोर्टल
+91 7974262399