बांधवगढ़ मे पहली वार हुआ जंगली हाथी का रेस्क्यू
उप संचालक का नेतृत्व काबिले-तारीफ़
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे आज पहली बार एक नर जगली हाथी का रेस्क्यू किया गया वर्ष 2018 मे जगली हाथियो का एक दल छत्तीसगढ़ से चलकर बांधवगढ़ की सीमा लाईन मे प्रवेश करने के बाद आज तक बांधवगढ़ के जंगलो मे स्वच्छंद विचरण कर रहे है उन्ही मे से उक्त नर हाथी दल से अलग रहकर किसानो की फसलो को नुकसान पहुचाने का कार्य करता था प्रशाशन से मिले निर्देश के परिपालन मे उप संचालक बांधवगढ़ लवित भारती के सफल नेतृत्व मे डाक्टर नितिन गुप्ता द्वारा ट्रंकलाईज कर कब्जे मे लिया गया खितौली परिक्षेत्र के ढमढमा एरिया मे सफल रेस्क्यू किया गया उक्त अभियान मे उप संचालक लवित भारती एस डी ओ स्वरुप दिक्षित एस डी ओ अभिषेक तिवारी एस डी ओ मिश्रा परिक्षेत्र अधिकारी ताला रंजन सिंह परिहार एव परिक्षेत्र अधिकारी खितौली जोन तथा एक पूरी संतुलित टीम द्वारा यह रेस्क्यू किया गया ।सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार उक्त नर जंगली हाथी को कान्हा टाईगर रिजर्व भेजा जावेगा जहा उसे प्रशिक्षित किया जायेगा ।
सम्पादक
“सीधी बात” न्यूज़ पोर्टल
+91 7974262399